हिमाचल प्रदेश में हो रही 1156 पदों के लिए हो रही भर्ती के लिए परीक्षा 17 नवंबर को आयोजित की जाएगी. परीक्षा विभिन्न परीक्षा केंद्रों में सुबह 11 बजे से दोपहर 12:30 के बीच होगी.
सभी उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ अनुदेश की एक प्रतिलिपि भेजी जाएगी. साथ ही इस बार की परीक्षा में रोल नंबर भी नाम के अक्षर के हिसाब से दिए जायेंगे. सभी जिला उपयक्तों को इस सबंध में निर्देश दे दिए गए हैं.
1156 में से 934 पद मुहाल में और 262 पद सेटलमेंट में भरे जाने है. इन पदों के लिए अढ़ाई लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. पटवारी के पदों के लिए आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता जमा दो निर्धारित कि गयी है लेकिन प्राप्त आवेदनों में कई आवेदन पीएचडी, एमएससी, एमसीए, बीटेक, बीडीएस, एमए उम्मीदवारों के हैं.
Also Read: Himachal General Knowledge Quiz
शिमला में 109 पदों के लिए 35 हज़ार, मंडी में 174 पदों के लिए 35 हज़ार, चम्बा में 68 पदों के लिए 13 हज़ार, हमीरपुर में 80 पदों के लिए 25 हज़ार, बिलासपुर में 31 पदों के लिए 10 हज़ार, कुल्लू में 42 पदों के लिए 10 हज़ार, ऊना में 69 पदों के लिए 16 हज़ार, सोलन में 63 पदों के लिए 8 हज़ार, सिरमौर में 52 पदों के लिए 6500 और किन्नौर में 19 पदों के के लिए 2000 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं.