News

प्रदेश में सामने आये कोविड-19 के सात और मामले

हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के सात और मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 14 हो गयी है. सभी नए मामले बड़ी नालागढ़ क्षेत्र से सम्बंधित हैं. इसकी पुष्टि आइजीएमसी शिमला के सर्जन डॉ. जनक राज ने की है.

Coronavirus Disease 2019 Rotator Graphic for af.mil. (U.S. Air Force Graphic by Rosario “Charo” Gutierrez)

शनिवार को प्रदेश में 54 सैंपल की जाँच की गयी जिसमे से 53 सैंपल बड़ी नालागढ़ क्षेत्र से सम्बंधित थे. इनमे से 7 सैंपल पॉजिटिव पाए गए जबकि शेष 46 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. इन 7 पॉजिटिव लोगों में से 3 लोग तब्लीगी जमात से समबन्धित हैं जिन्हे इलाज के लिए आईजीएमसी शिमला शिफ्ट कर दिया गया है. वहीं 4 लोग बड़ी की उस महिला के रिश्तेदार हैं जसकी मौत कोरोना संक्रमण के कारण पीजीआई में हुयी थी. उन चारो को इलाज के लिए हिमाचल के बहार किसी प्राइवेट अस्पताल में भेज दिया गया है.

अभी तक हिमाचल में 436 सैंपल की जाँच हो चुकी है जिसमे 423 नेगेटिव पाए गए हैं. जबकि 13 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा बड़ी की एक महिला की मौत पीजीआई चंडीगढ़ में हुई है. इस तरह प्रदश में कुल मामले 14 हो गए हैं जिनमे से 2 की मौत हो चुकी है एक महिला ठीक हो चुकी है जबकि बाकि लोगों का इलाज चल रहा है.

वहीँ देश भर में कुल मामले 3700 से ऊपर जा चुके हैं और मरने वालों की संख्या भी 100 पहुँच गयी है.

Spread the love