News

उपचुनाव ख़त्म होते ही हिमाचल पेट्रोल डीजल पर बढ़ा वैट, 1 नवम्बर से इतने रूपये बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम

प्रदेश में उपचुनाव ख़त्म होते ही प्रदेश सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ा कर आम जनता को झटका दिया है. प्रदेश सरकार की अधिसूचना के मुताबिक डीजल और पेट्रोल पर वैट में क्रमशः 2.4 फ़ीसदी और 1.9 फ़ीसदी की बढ़ोतरी की गयी है. बढ़ी हुई कीमते 1 नवंबर से लागु होंगी.

इस बढ़ोतरी के बाद डीजल और पेट्रोल की कीमतें 2 रूपये तक बढ़ जाएँगी. सूत्रों के मुताबिक पहले यह अधिसूचना 3 अक्टूबर को जारी होने वाली थी लेकिन धर्मशाला और पच्छादमें होने वाले उपचुनावों को लेकर इसे ताल दिया गया था. चुनाव के परिणाम आते ही इस अधिसूचना को जारी कर दिया गया.

इस बढ़ोतरी के बाद क़र्ज़ में डूबी प्रदेश सरकार को प्रतिमाह लगभग 25 करोड़ रूपये का फायदा होगा. बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में लोकसभा चुनावों से पहले पेट्रोल डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में 2.5 फ़ीसदी कि कमी थी जिसके बाद प्रदेश सरकार ने भी इतना ही वैट कर दिया था. जिस कारण पेट्रोल डीजल कि कीमतों में 5-5 रूपये की कमी आ गयी थी.

वर्तमान में पेट्रोल पर 23.1 तथा डीजल पर 11.6 फ़ीसदी वैट है जो बढ़कर क्रमशः 25.5 तथा 13.5 फ़ीसदी हो जायेगा. लेकिन इसके बावजूद प्रदेश में पेट्रोल डीजल के दाम पडोसी राज्यों की तुलना में काम ही रहेंगे.

Spread the love