News Politics

भाजपा ने जारी किया दृष्टि पत्र (विज़न डॉक्यूमेंट), क्या हैं इसकी मुख्य बातें?

भारतीय जनता पार्टी ने 9 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए अपना दृष्टि पत्र जारी किया है. यह पत्र केंद्रीय वित् मंत्री अरुण जेटली के द्वारा अन्य पार्टी के नेताओं के साथ शिमला में जारी किया गया. इस पत्र में भाजपा द्वारा सरकाए बनने पर किये जाने वाले विकास कार्यों और अन्य योजनाओं का एक खाका मतदाताओं के सामने रखा गया.

इस विज़न डॉक्यूमेंट की मुख्य बातें इस प्रकार हैं.

  • मुख्यमंत्री कार्यालय में 24×7 होशियार हेल्पलाइन स्थापित होगी जो वन माफिया राज का सफाया करेगी
  • चोरी डकैती और नशीले दार्थों पर रोक के लिए पूर्व सैनिकों की ‘मेजर सोमनाथ वाहिनी‘ गठित की जाएगी
  • अवैध खनन को रोकने के लिए, पुलिस, वन और खनन विभाग की ‘जॉइंट टास्क फाॅर्स’ बनायीं जाएगी’
  • पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सभी भाजपा विधायक, सार्वजानिक घोषित करेंगे अपनी सम्पति
  • हर घर हर नल स्वच्छ पेयजल योजना
  • सड़कों से जुड़ेंगे हिमाचल के सभी गांव
  • दुर्गम क्षेत्रों में आपातकालीन सेवाओं के लिए हेली एम्बुलेंस सेवा
  • ग्रेड 3-4 की नौकरी के लिए बंद होंगे इंटरव्यू, योग्यता के आधार पर होगी सरकारी नियुक्तियां
  • कॉलेज छात्रों के लिए लैपटॉप/टेबलेट और 1GB मासिक डाटा, सभी शिक्षण संसथान होंगे फ्री वाई-फाई ज़ोन
  • रोजगार के लिए सभी जिलों में होंगे रोजगार मेले
  • किसानो और बागवानों की आय 2022 तक होगी दुगनी
  • सभी किसान और बागवान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत लाये जायेंगे
  • कृषि भूमि के अधिग्रहण पर मुआवजा 2 से बढ़ा कर 4 गुना किया जायेगा
  • प्रदेश में स्थापित होगा बागवानी विश्वविद्यालय
  • प्रदेश में नए पर्यटन स्थल विकसित होंगे
  • पर्यटन को बढ़ावा देबे के लिए गांवों में खुलेनेगे होम-स्टे
  • हिमाचल के सभी मंदिर देवभूमि दर्शन सर्किट से जोड़कर धार्मिक पर्यटन को विकसित करेंगे
  • महिला सुरक्षा हेतु ‘गुड़िया योजना‘ के तहत 24×7 महिला पुलिस और हेल्पलाइन स्थापित होगी
  • महिला सशक्तिकरण के लिए हर पंचायत में बनेंगे सशक्त स्त्री केंद्र
  • 60 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन और निशुल्क चार धाम यात्रा
  • अपना घर योजना के अंतर्गत 2022 तक हर गरीब के सर पर छत
  • बी.पी.एल. छात्र-छात्रों को स्नातक स्तर तक निशुल्क शिक्षा
  • मजदूरों की न्यूनतम दिहाड़ी में होगी वृद्धि और असंगठित श्रमिकों को अटल पेंशन योजना के अंतर्गत मिलेगी पेंशन
Spread the love