News

हिमाचल में ताज़ा बर्फ़बारी, बंद हुआ मनाली लेह हाईवे

प्रदेश भर में पिछले 4-5 दिनों से रुक रुक कर बारिश हो रही है. वहीं ऊंचाई वाले क्षेत्रों पर ताज़ा बर्फ़बारी हुई है. जिस कारण प्रदेश भर में तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है.मनाली के रोहतांग व हनुमान टिब्बा, कांगड़ा में धौलाधार और चम्बा के मणिमहेश की पहाड़ियों पर हिमपात हुआ है.

Source: ANI

बर्फ़बारी के कारण मनाली लेह हाईवे बंद हो गया है. बारालाचा में एक फुट से अधिक बर्फ गिरने के कारण वाहनों की आवाजाही रुक गयी है. वहीं रोहतांग दर्रे पर काम बर्फ होने के कारण से वाहनों की आवाजाही जारी है. बर्फ़बारी के कारण सरचू से दारचा के बीच काफी वहां फंसे हुए हैं. वहीं लाहौल से लेह की तरफ जाने वाले वहां दारचा जिंगजिंगबार के बीच फंसे हुए हैं. शिंकुला पास पर भी बर्फ़बारी की वजह से लेह-ज़ांस्कर का संपर्क भी काट गया है.

लाहौल स्पीति पुलिस दारचा में वाहनों की आवाजाही पर नज़र बनाये हुए है. वहीं प्रशासन ने वहां चालकों से सावधानी बरतने और रात के समय यात्रा न करने की सलाह दी है.

मनाली के होटल व्यवसायियों में बर्फ़बारी के कारण मनाली आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद लगाए हुए हैं.

प्रदेश के दूसरे जिलों में भी बारिश के कारण तापमान में भरी गिरावट देखि गयी है. मौसम विभाग ने 5 अक्टूबर तक मौसम के खराब रहने की आशंका जताई है.

Spread the love