News

15 फरवरी तक पूरा होगा पठानकोट-मंडी फोरलेन के लिए भूमि अधिग्रहण का काम

मंडी के संसद रामस्वरूप शर्मा नेें एनएचएआई को निर्देश दिए हैं की पठानकोट से मंडी तक बनने वाले फोरलेन के लिए भूमि अधिग्रहण का काम 15 फरवरी तक हर हाल में पूरा किया जाये. मंडी में एनएचएआई के अधिकारीयों के साथ हुई बैठक में रामस्वरूप शर्मा ने ये निर्देश दिए.
उन्होंने बताया की जिला मंडी में इस फोरलेन प्रोजेक्ट को दो भागों में बांटा गया है. एक भाग मंडी से पधर और दूसरा पधर से जोगिन्दर नगर तक होगा.

मंडी से लेकर पधर तक के भाग में भूमि अधिग्रहण 31 जनवरी तथा पधर से जोगिन्दर नगर के भाग के अधिग्रहण को 15 फरवरी तक पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं. ताकि फोरलेन का निर्माण कार्य जल्दी पूरा किया जाये.

2019 चुनावों के आते आते मंडी के सांसद इस महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट के लिए सक्रिय होते नज़र आ रहे हैं. इसके अतिरिक्त रामस्वरूप शर्मा ने कीरतपुर मनाली फोरलेन कार्य की भी समीक्षा की. उन्होंने बताया की कीरतपुर से नौलखा के हिस्से का काम जिस कम्पनी के पास था वह काम छोड़ कर भाग गयी जिस कारण फोरलेन का कार्य लटका हुआ है.

उन्होंने यह भी बताया की कुल्लू जिले में फोरलेन की भूमि अधिग्रहण से सम्बंधित सभी समस्याओं को जल्दी निपटा दिया जायेगा.

Spread the love