News

हिमाचल के बीड़ में बनेगा नेशनल पैराग्लाइडिंग स्कूल

दुनिया की दूसरी सबसे खूबसूरत पैराग्लाइडिंग साइट बीड़ बिलिंग में जल्द ही नेशनल पैराग्लाइडिंग स्कूल खोला जायेगा. इस परियोजना के लिए केंद्र ने 9 करोड़ रूपये की की राशि स्वीकृत की है. पैराग्लाइडिंग को राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देने के लिए इस स्कूल को खोलने का फैसला किया गया है. स्कूल खुलने के बाद प्रदेश तथा देश के युवाओं को पैराग्लाइडिंग के हुनर सिखने का मौका मिलेगा.

इसकी जानकारी खेल मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने ट्वीट के जरिये दी. उन्होंने केंद्र का आभार जताते हुए कहा कि इससे बीड़ बिलिंग के पैराग्लाइडिंग के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ेगा जिससे घाटी को राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति मिलेगी और साथ ही पैराग्लाइडिंग को भी बढ़ावा मिलेगा.

जानकारी के मुताबिक भूमि अधिग्रहण कि प्रक्रिया पूरी होने के बाद इस स्कूल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा.

बता दें कि बीड़ में पैराग्लाइडिंग स्कूल खोलने की घोषणा पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने 2015 में पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप के दौरान की थी.

बीड़ बिलिंग में हर साल देश विदेश से हज़ारों लोग पैराग्लाइडिंग करने के लिए आते हैं जिनमे पेशेवर पायलट के अलावा शौकिया तौर पर उड़ान भरने वाले भी होते हैं. बीड़ में पैराग्लाइडिंग की शुरुआत 1980 के दशक में हुई थी. बीड़ को विश्व की दूसरी सबसे खूबसूरत पैराग्लाइडिंग साइट मन जाता है. 2015 में पहली बार बीड़ में पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप का आयोजन भी किया गया था.

Spread the love