Himachal

शहीद कॅप्टन विक्रम बत्रा की प्रेम कहानी पर आधारित ऋचा शर्मा का गाना सिपाहिया

हिमाचल की उभरती गायिका ऋचा शर्मा ने परमवीर चक्र विजेता शहीद कॅप्टन विक्रम बत्रा की असल प्रेम कहानी पर आधारित एक गाना जारी किया है.

साल 1999 में कारगिल की लड़ाई में हिमाचल के पालमपुर के रहने वाले कॅप्टन विक्रम बत्रा ने अदम्य बहादुरी के साथ लड़ते हुए देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए.

पॉइंट 5140 कि जीत की बाद साथी जवानो की साथ कॅप्टन बत्रा

कॅप्टन बत्रा के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें.

कॅप्टन बत्रा का जीवन किसी फिल्म से काम न था एक जाबांज़ हीरो और एक खूबसूरत प्रेम कहानी. कॅप्टन बत्रा यूनिवर्सिटी की दोस्त डिंपल चीमा से प्रेम करते थे और शादी करना चाहते थे. लेकिन यह प्रेम कहानी पूरी न हो सकी. कॅप्टन बत्रा की शहादत के बाद डिंपल ने कभी शादी न करने का फैसला कर लिया. वो आजकल एक स्कूल में पढ़ाती हैं और विक्रम बत्रा की यादों को संजोये हुए अपने प्यार को अमर कर दिया.

इसी प्रेम कहानी को समर्पित है यह गाना. गाने का शीर्षक है ‘सिपाहिया’. ऋचा ने  कंगना और सायें सायें मत कर राविये जैसे गानों से हिमाचली संगीत में एक अलग पहचान बनाई है.

यह गाना यूट्यूब पर भी उपलब्ध है. देखें, सुने और अधिक से अधिक शेयर करें.

HimalayanXP की ओर से कॅप्टन बत्रा की इस अमर प्रेम कहानी को कोटि सलाम.

Spread the love