News Politics

हिमाचल चुनाव-एग्जिट पोल में भाजपा की बड़ी जीत का अनुमान

एक महीने से अधिक का इंतज़ार ख़त्म होने को है. चुनाव परिणाम में कुल दिन रह गए. गुजरात में दूसरे तथा अंतिम चरण का मतदान ख़त्म होने के बाद विभिन्न मीडिया तथा चुनाव सर्वेक्षण एजेंसियों ने अपने एग्जिट पोल जारी क़र दिए हैं. हिमाचल विधानसभा की 68  सीटों के लिए 9  नवंबर को मतदान हुआ था. इस लेख में हम लेकर आये हैं विभिन्न एजेंसियों के एग्जिट पोल का विवरण.

क्या कहते हैं एग्जिट पोल

लगभग सभी एजेंसियों के एग्जिट पोल के मुताबिक हिमाचल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है. एग्जिट पोल में भाजपा को भारी बहुमत मिलता दिखाया गया है. वहीँ कांग्रेस को करारी हार मिलने की उम्मीद है.

इस तरह से हैं एग्जिट पोल के आंकड़े

इंडिया टुडे-एक्सिस

इंडिया टुडे-एक्सिस के एग्जिट पोल के अनुसार भाजपा की 47-55 जबकि कांग्रेस को 13-20  सीटें मिलने का अनुमान है. 1  सीट अन्य के खाते में जा सकती है.

एबीपी न्यूज़-CSDS

एबीपी न्यूज़-CSDS के एग्जिट पोल में भाजपा को 35-41, कांग्रेस को 26-32 और 0-2 सीट आज़ाद उम्मीदवार को दी गयी हैं.

टुडेज़ चाणक्य

टुडेज़ चाणक्य एजेंसी ने भाजपा की एकतरफा जीत का अनुमान लगते हुए 55 सीटें दी हैं वहीँ कांग्रेस को 13  और अन्य को 0 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है.

सी वोटर

सी वोटर के के मुताबिक 41 सीट भाजपा, 25 कांग्रेस और 2 सीटें आज़ाद के खाते में जा सकती है.

टाइम्स नाउ-वीएमआर

टाइम्स नाउ-वीएमआर  ने अपने एग्जिट पोल में  भाजपा को 51 जबकि कांग्रेस को 17 सीटें दी हैं.

एनडीटीवी

एनडीटीवी ने पोल ऑफ़ एग्जिट पोल में भाजपा को 47 और कांग्रेस को 20 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. अन्य के खाते में 1 सीट जाती दिख रही है

रिपब्लिक टीवी

रिपब्लिक टीवी के अनुसार भाजपा को 41, कांग्रेस को 25 और अन्य को 2 सीटें मिल सकती हैं.

न्यूज़ 24

न्यूज़ 24 के एग्जिट पोल में भाजपा को 55 और कांग्रेस को 13 सीटें मिलने का अनुमान है.

कुछ इस तरह है एग्जिट पोल के आंकड़े:

BJP Congress Independent
India Today-Axis  47-55  13-20  0-1
ABP News-CSDS  35-41  26-32  0-2
Today’s Chanakya  55  13  0
C-Voter  41  24  2
Times Now-VMR  51  17  0
NDTV(Poll of Exit Polls)  47  20  1
Republic TV  41  25  2
News 24  55  13  0

हिमाचल विधानसभा में सरकार बनाने के लिए 35 सीटों की आवश्यकता है और भाजपा आसानी के साथ इस आंकड़े को पर करती नज़र आ रही है. इन एग्जिट पोल की माने तो भाजपा एक बहुत बड़ी जीत दर्ज कर सकती है. हालाँकि एग्जिट पोल पर हमेशा ही संशय रहता है, असली नतीजे क्या होंगे इसका पता सोमवार को ही चल पायेगा.

Spread the love